Bed (2 Year) College List: अपने नजदीकी कॉलेज की लिस्ट देख लें वरना बाद में पछताओगे

(Last Updated On: October 5, 2022)

Bed (2 Year) College List: दोस्तों राजस्थान में Bed के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 17 सितंबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यदि आपने भी पीटीईटी परीक्षा 2022 में भाग लिया है और अब काउंसलिंग करवाने की सोच रहे हैं तो काउंसलिंग करवाने से पहले अपने नजदीकी कॉलेज की लिस्ट जरूर देख लें। हमने नीचे कॉलेज की लिस्ट देखने की प्रक्रिया बताया है।

Bed (2 Year) College List

राजस्थान B.Ed. (2 वर्षीय) कॉलेजों की लिस्ट कैसे देखें

Table Of Contents

दोस्तों राजस्थान में ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जो दो वर्षीय बीएड करवाते हैं लेकिन आप निचे दिए गए तरीके से अपने आप पास का कॉलेज जरूर देख लें।

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2022.com को अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर खोलना है।
  2. यहां आपको होम पेज दिखाई देगा।
  3. इस होम पेज पर दाईं तरफ B.Ed. 2 Year Course का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
  5. इस पेज पर बाईं तरफ के सेक्शन में आपको College List का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने राजस्थान के सभी कॉलेजों की लिस्ट आ जाएगी।
  7. ऊपर दिए गए District Wise के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने जिले अनुसार भी कॉलेज की लिस्ट देख सकते है।
Check College List Click Here 
Official Website Click Here 
Join WhatsApp Group Click Here 

FAQ

राजस्थान में B.Ed. (2 Year) कॉलेजों की लिस्ट कैसे देखें?

राजस्थान में B.Ed. (2 Year) कॉलेजों की लिस्ट देखने का पूरा प्रोसेस हमने यहां बताया है।

राजस्थान B.Ed. (2 Year) की काउंसलिंग की लास्ट डेट क्या हैं?

राजस्थान B.Ed. (2 Year) की काउंसलिंग की लास्ट 29 सितंबर है और काउंसलिंग फीस जमा करने कि लास्ट डेट 27 सितंबर है। 

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से राजस्थान के B.Ed. दो वर्षीय कॉलेजों की लिस्ट देख सकते है। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी अपने नजदीकी कॉलेजों की लिस्ट देख सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *